मनोरंजन

नहीं सीखा मैंने रुकना – ममता जोशी

जीवन में सुख-दुख आया है,

घबराना सीखा नहीं मैंने,

हार कर कभी जीत गई तो,

जश्न मनाया है नहीं मैंने ।

 

फूलों सी चाहत की मैंने,

कांटे मिले हैं राहों में,

मंजिल देखी सब ने मेरी,

कांटक नहीं देखे पांवों में ।

 

मुस्कान सभी ने देखी मेरी,

उसके पीछे गम नहीं देखा,

संघर्षों से लड़ना सीखा,

हर इक बाधा को कम देखा ।

 

बाधाओं की कमी नहीं है,

जीवन के हर मोड़ में,

चलते रहना सीखा मैंने,

मंजिल की हर दौड़ में।

 

चलते रहना-चलते रहना,

रुकना कभी न सीखा मैंने,

मीलों दूर है चलना हमको,

कभी न थकना सीखा मैंने ।

– ममता जोशी स्नेहा

सुजड़ गांव प्रताप नगर

टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड

Related posts

हिंदी ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

मन के भावों को झंकृत करते गीतों का संग्रह “गीत सागर” (पुस्तक समीक्षा) – सुधीर श्रीवास्तव

newsadmin

स्वर्ग क्या अपवर्ग क्या? – अनुराधा पांडेय

newsadmin

Leave a Comment