मनोरंजन

इस तरहां धीरे-धीरे – गुरुदीन वर्मा

इस तरहां धीरे – धीरे, हो गया है हाल यह।

अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।।

इस तरहां धीरे- धीरे————————।।

तुझमें है ऐसी क्या खूबी, मैं जानता नहीं हूँ।

तुझमें हो कोई कमी, यह मैं मानता नहीं हूँ।।

रहने लगा हूँ तुझमें खोया, कैसा है दिल यह।

अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।।

इस तरहां धीरे- धीरे————————-।।

कह लो मुझको कुछ भी, सच्चाई तो यही है।

मेरे दिल को तुम पसंद हो, शक इसमें नहीं है।।

आते हैं ख्वाब तुम्हारे ही,कैसा है प्यार यह ।

अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।।

इस तरहां धीरे- धीरे————————-।।

अंजान तुम भी नहीं हो, कहता रहा हूँ तुमसे।

चाहता हूँ तुमको कितना, रिश्ता है कैसा तुमसे।।

तेरे बिन रह नहीं सकूँगा, चाहत है कैसी यह।

अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह ।।

इस तरहां धीरे- धीरे————————–।।

– गुरुदीन वर्मा आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

मोबाईल नम्बर- 9571070847

Related posts

सार – प्रीति यादव

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

प्रेरणा ने हिंदी प्रेमियों को सम्मानित किया

newsadmin

Leave a Comment