राष्ट्रीय

एस.बी एम जैन नालागढ़ ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

neerajtimes.com नालागढ़ (हि प्र) – एसबीएम जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण में  धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया  कृष्ण भक्ति से जुड़े  भजनों पर छात्राओं ने नृत्य किया और भजन गाए इस अवसर पर  किंडर गार्डन  के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे , कृष्ण और गोपी का राधा सुदामा आदि की वेशभूषा में  मनमोहक रूप लेकर  आए जिन्होंने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और सभी का मन  मोह लिया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रमेश जैन,सचिव कुलदीप जैन तथा प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ‘असीम ‘ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए उनका प्रोत्साहन किया और उन्हें भगवान श्री कृष्ण के कर्म योग पर चलने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त स्कूल अध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा की।

Related posts

कवियों एवं पत्रकारों को प्रदान किया गया प्रेरणा सम्मान

newsadmin

कवि अशोक यादव होंगे 25 दिसम्बर को अटल स्मृति सम्मान से सम्मानित

newsadmin

19 वर्षीय ऋत्विक संजीवी ने बैडमिंटन पुरुष एकल टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

newsadmin

Leave a Comment