neerajtimes.com देहरादून – जैसा कि विदित है कि इकोग्रूप इन वृक्षों के पौधों को रोंपने के साथ साथ इनके संरक्षण के प्रति भी प्रतिबद्ध है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज दिनांक 14.08.2022 को ईकोग्रुप सोसाइटी, देहरादून ने क्लेमनटाउन, देहरादून में वृक्षारोपण किया । इस वृक्षारोपण में फलदार वृक्षों के साथ साथ औषधीय व सजावटी पौधों को मिलाकर कुल 190 पौधे रोपें गए । इस कार्यक्रम के उपरांत कैप्टन रेशम ने अपनी टीम के साथ इन पौधों को संरक्षित करने का प्रण लिया । श्रीमती मीनाक्षी ने 50 फलदार वृक्षों का अपनी बच्ची के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सराहनीय योगदान किया । इस अवसर पर ईकोग्रुप देहरादून से, संजय भार्गव, आशीष गर्ग, अनिल कुमार मेहता, भारत शर्मा ,अमित कुमार जैन, व कर्नल प्रदीप भाटिया के साथ साथ आर्मी के परिवार के सदस्य और बच्चों भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कर्नल प्रदीप भाटिया ने मौजूद आर्मी के परिवार और बच्चों को पेड़ों के संरक्षित करने की आवश्यकता पर जागरूक किया। आज के परिवेश में आधुनिकरण के नाम पर मनुष्य द्वारा पर्यावरण के प्रति लापरवाही की वजह से व अनेक कारणों से जलमंडल, वायुमंडल, स्थलमंडल और जीवमंडल पर प्रभाव पड़ रहा है। पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग और तापमान में बढ़ोत्तरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। पर्यावरण की ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए सबको जागरुक होने की ज़रूरत है और पर्यावरण के बचाव में एकजुटता एवं सहयोग की ज़रूरत है ।हमारे स्वस्थ जीवन के लिए भी पर्यावरण संरक्षण अति महत्वपूर्ण है ।
इकोग्रुप पिछले चार वर्षों से देहरादून व इसके आस-पास संरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण कर, महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। अतः पर्यावरण दूषित न हो इसके लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों के पौधे लगाने व वृक्षों को संरक्षित करना होगा ।