उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ जीआइसी में पढ़ने वाली तीन छात्राएं काली नदी में बहीं

पिथौरागढ़ जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज झूलाघाट में हाईस्कूल और जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाली नेपाल की दो छात्राएं काली नदीे में बह गईं। दोपहर को घटी इस घटना की सूचना सायं छह बजे बाद मिल सकी। अभी तक दोनों को कोई पता नहीं चल सका है।
शुक्रवार को कविता टम्टा 15 वर्ष और संगीता टम्टा 12 वर्ष निवासी दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड नं 8 सांगड़ी , जिला बैतडृी दिन में लगभग दो बजे के आसपास नेपाल की तरफ अपनी एक तीसरी सहेली के साथ नहाने के लिए काली नदी किनारे गई। भारत से लगे नेपाल के मौरा नामक स्थान पर काली नदी में नहाते समय दोनों तेज बहाव की चपेट में आकर बह गई।

दो सहेलियों के बहने की घटना से तीसरी लड़की बदहवासी की हालत में थी। साथ में परिजनों के भय से घर लौटने के बाद भी उसने किसी से घटना बारे में नहीं बताया। इससे बचाव व राहत कार्य में भी देरी हुई। जब देर शाम को भी दो लड़कियां घर नहीं पहुंची तो दोनों लड़कियाें के परिजनों ने घर वापस आई लड़की से पूछा तब जाकर उसने बताया कि दोनों नहाते समय काली नदी में बह गई हैं। स्वजनों ने इसकी सूचना नेपाल के जुल्लाघाट प्रहरी थाने में दी।

Related posts

जनपद टिहरी में स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को श्रद्धांजलि

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

newsadmin

Leave a Comment