मनोरंजन

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

फिजा बेसक विषैली है मगर ईमान जिन्दा है ।

घने आतंकी  साये हैं मगर इन्सान जिन्दा है ।

 

बमों, बारूद तोपों से हमें वो क्या डराएंगे ,

खुदा का खौफ खाए वो मेरा भगवन जिन्दा है ।

 

कि हर पेचीदगी का हल निकलता दीन दुनियाँ में ।

मगर फितरत में तो उनकी अभी शैतान जिन्दा है ।

 

मेरे बस इक इशारे पर मिलेंगे खाक में जा वो ,

मगर भारत की माँटी में अभी ईमान जिन्दा है ।

 

जरा सी बात पर हमको दिखाते हैं छुरे ,चाकू ,

लहू बहती शिराओं में ये हिंदुस्तान जिन्दा है ।

 

कई मौकों पै उसने आजमा ली शक्ति हिंदू की ,

हमारी नस्ल में अब भी वही तूफान जिन्दा है ।

 

बसे हैं भक्त भोले के रहा है साथ मौला भी ,

सभी धर्मों की मेरे देश में पहचान  जिन्दा है ।

 

इरादे ठीक होंगे यदि हमें तब हानि क्या होगी ,

अभी “हलधर” के मन में जीत का अरमान जिन्दा है ।।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

तमन्ना – सुनील गुप्ता

newsadmin

हिन्दी सेवी सम्मान से अलंकृत हुए कवि अशोक कुमार यादव

newsadmin

संध्या सुंदरी उतरी नभ से – जया मीना

newsadmin

Leave a Comment