राष्ट्रीय

मानव सेवा समिति द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित – धर्मेन्द्र गहलोत

neerajtimes.com शिवगंज (राजस्थान) –  स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चोटिला शिवगंज) में “मानव सेवा समिति, पोसालिया के कार्यकर्ता भामाशाह श्री मोहनलाल  जैन द्वारा PEEO छीबा गॉव क्षेत्र के उच्च प्राथमिक / प्राथमिक विद्यालयो चोटीला, चोटीला भागली, सालियो का वेरा, देवों का वेरा व मालदर ढाणी में शिक्षण सामग्री – कॉपियों ज्यामितीय बॉक्स, पेन, पेन्सिल, शार्पनर इत्यादि नामांकित समस्त छात्र-छात्राओ को वितरित की गई।  मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर प्रगतिशील संघ के अध्यक्ष  धर्मेंद्र गहलोत, छगनलाल भाटी स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान  हँसाराम  व समस्त स्टॉफ उपास्थित रहें । उप सरपंच शांतीलाल भी उपस्थित रहे।

Related posts

योगी कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री अन्न योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का लिया गया निर्णय

admin

मिलकर सामूहिक प्रयास करें और जनसंख्या नियंत्रण के लिए आगे आए – बृजेश शर्मा

newsadmin

मकर संक्रांति: पतंगबाज़ी, आनंद, संस्कृति और चेतना — डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment