उत्तराखण्ड

भारी वर्षा से यहां हुआ पुल ध्वस्त , आवागमन बंद

Neerajtimes.comपिथौरागढ़ उत्तराखंड में शनिवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही कई जगह वर्षा शुरू हो गई है नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में सुबह से ही तेज मूसलाधार बरसात जारी है पर्वतीय इलाकों में देर रात से भारी बरसात से आम जनजीवन अस्त व्स्त है ।प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है। बारिश से पूरी तरह जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हो ही गया है। वहीं भारी बारिश से कई नदी-नाले भी उफान पर हैं। भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है। पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।गौर हो कि इस मार्ग से ही सैलानी मुनस्यारी तक पहुंचते हैं। लिहाजा पुल क्षत्रिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग से कई वाहनों की आवाजाही थी। मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा आगामी 24 घंटों में लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पर्वतीय जिलों में लैंड स्लाइडिंग की वजह से रास्ते बंद होने का भी अंदेशा है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में यदि संभव हो तो मूवमेंट नहीं करें. यदि बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी सावधानी के साथ आवजही करें। वहीं वहीं पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है।वहीं बागेश्वर जिले में भी रात भर बारिश रही है और कपकोट क्षेत्र में बारिश के चलते सरयू नदी के जलस्तर में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने 09 नगर निकायों को प्रदान किये अटल निर्मल पुरस्कार

newsadmin

तहसील दिवस में जनता द्वारा 08 समस्याएं दर्ज करवाई गई, जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया

newsadmin

लंबित मामलों पर कार्रवाई करे आयोग : उक्रांद

newsadmin

Leave a Comment