क्राइम

दोषी शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही न होने पर संगठन करेगा आन्दोलन- धर्मेन्द्र गहलोत

neerajtimes.com सिरोही (गुरुदीन वर्मा) – सिरोही जिले में शिक्षा विभाग में लम्बित प्रकरणों में दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही में विलम्ब, शिक्षा अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश के बावजूद जांच नहीं करने एवं पीडित को राहत देने की दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियो द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल के समक्ष राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौपकर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि सिरोही जिले में शिक्षा विभाग में विभिन्न लम्बित प्रकरणों पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध दोष प्रमाणित होने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की। जिसमें महिला शिक्षक सरोज धारू अध्यापिका राउमावि मुदरला-आबुरोड का प्रधानाचार्य द्वारा अकारण वेतन व वेतनवृद्धि रोकने के दोषी पीईईओ कम प्रधानाचार्य राउमावि मुदरला पंचायत समिति आबुरोड जिला सिरोही के विरू़द्ध तत्काल प्रभाव से कठोर दण्ड की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भेजने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने एवं सरोज धारू को रोके गये वेतन व वेतनवृद्धि नहीं देने, पीडि़त शिक्षक सत्यनारायण बैरवा, रा.प्रा.वि.,बुबरियाफली (मुंगथला) आबूरोड़ एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा रा.उ.प्रा.वि. कुई (खड़ात) आबूरोड़ के 15 सितम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक लगभग 100 दिनों का मासिक वेतन का भुगतान देने के संदर्भ में राज्य सरकार के निर्देश पर हुई जांच के बावजूद पीडित दम्पति को राहत नहीं देने, प्रधानाध्यापक रामावि तरतौली एवं आहरण वितरण अधिकारी रामावि गांधीनगर-आबुरोड द्वारा निरीक्षण के नाम दिनांक 11.02.2022 को गांधीनगर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ को समय से पूर्व प्रातः 9.55 बजे उपस्थिति के बावजूद दिये गये कारण बताओ नोटिस जारी कर हस्ताक्षर पर कांट-छांटकर आधे दिन के आकस्मिक अवकाश काटने पर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध जांच के निर्देश के बावजूद कार्यवाही नहीं कर बेवजह दिये गये नोटिस एवं आधे दिन के अवकाश को अपास्त नहीं करने, प्रधानाचार्य राउमावि मुंगथला-आबुरोड एवं प्रधानाचार्य राउमावि खडात-आबुरोड द्वारा शिक्षक दम्पति की सेवा पुस्तिका एवं सेवा अभिलेख को खराब करने पर इनके विरूद्ध विभागीय स्तर पर मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही नहीं करने, हजारीलाल वर्मा व.अ. राउमावि मावल आबुरोड को प्रधानाचार्य द्वारा विधि विरूद्ध दिये गये 17 सीसीए के नोटिस को अपास्त कर प्रधानाचार्य मावल आबुरोड के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने, सविता बैरवा अध्यापिका रामावि गांधीनगर आबुरोड द्वारा संस्था प्रधान से मांगी गई सेवा पुस्तिका की प्रमाणित प्रति नहीं देने, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही के आदेशानुसार सविता बैरवा अध्यापिका रामावि गांधीनगर-आबुरोड के चिकित्सा अवकाश स्वीकृति के बावजूद प्रधानाचार्य खडात द्वारा वेतन भुगतान करने में 8 माह के विलम्ब पर सीसीए नियमों में प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करवाकर पीडित को वेतन भुगतान करने, सत्यनारायण बैरवा अध्यापक राउमावि चण्डेला-आबुरोड के चिकित्सा अवकाश स्वीकृति के बावजूद प्रधानाचार्य द्वारा वेतन भुगतान करने में 8 माह के विलम्ब पर सीसीए नियमों में प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करवाकर पीडित को वेतन भुगतान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं होने पर संगठन द्वारा आन्दोलन किया जायेगा। जिला कलेक्टर डॉ.भंवरलाल ने संगठन को आश्वस्त किया कि संगठन द्वारा दिये गये ज्ञापन के बिन्दुओ की शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांग कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री डॉ.हनवन्त सिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष देवेश खत्री, रघुनाथ मीणा, प्रवीण मीणा, रफीक खान सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से सात की मौत

newsadmin

फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफ़ाश, 1.26 करोड़ के साथ 14 गिरफ़्तार

newsadmin

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 16.50 लाख रुपये की ठगी

newsadmin

Leave a Comment