राष्ट्रीय

प्रेरणा हिंदी सभा में अनेको साहित्यकार हुए शामिल

neerajtimes.comपिंडवाड़ा(राजस्थान) –  अखिल भारतीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में पत्र पत्रिकाओं के संपादक व साहित्यकार शामिल किए गए है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी की सहमति व सुव्रत दे , डॉ हरेन्द्र हर्ष , डॉ निराला पाठक , अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार के प्रस्ताव से एवं डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे, सुप्रसिद्ध कवयित्री मणिबेन द्विवेदी की सहमति से नवनियुक्ति कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने की जिसके तहत संरक्षक मंडल में सर्व श्री प्रभात वर्मा  प्रधान संपादक दैनिक दस्तक प्रभात पटना बिहार व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय संपादक साहित्यांजलि प्रभा मासिक प्रयागराज उत्तर प्रदेश। प्रांतीय संयोजक प्रसाद राव जामि कवि शिक्षाविद् मंचिर्याल तेलंगाना। क्षेत्रीय संयोजक मुकुल अमलास कवि साहित्यकार नागपुर व युवा कवि नवनीत कुमार मोतिहारी बिहार नियुक्त मनोनीत किए गए।

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को सर्व श्री शिवेश्वर दत्त पाण्डेय , विश्व भूषण गुप्त, किशन लाल अग्रवाल, अनिल शुक्ला हिंदी सेवी, शैलेश सिंह कुशवाह, गणेश प्रसाद प्यासा जबलपुरी, डॉ अलकप्पा मलियास महेश, इंद्रजीत तिवारी निर्भिक , शशि कान्त’शशि’,  डॉ अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी, अशोक गोयल, अजय प्रकाश मिश्रा, पप्पू सोनी, धर्मेन्द्र कुमार धर्मी, कवयित्री झरना मुखर्जी,  मीना सोलंकी मीन, वाणी कर्ण ने बधाई दी व प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के निरंतर प्रगति की कामना की। (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद की रिपोर्ट)

 

Related posts

कश्मीर में आतंकियों को पनाह देने वालों की संपत्ति की जा रही अटैच

admin

कवि अशोक कुमार यादव सीताराम राय सरल सम्मान से हुए विभूषित

newsadmin

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आर्टिस्ट डॉ. अम्मार आब्दी ने भेंट किया पोर्ट्रेट

newsadmin

Leave a Comment