neerajtimes.com देहरादून– देहरादून में राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी राज्य आंदोलनकारी संगठनों की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई जिसमे कई आंदोलनकारियों ने प्रतिभाग किया जिसमे बैठक का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने किया जबकि अध्यक्षता संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। वही इस दौरान बैठक में अग्रिम रणनीति को लेकर सुझाव मांगे गए जिसमे आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह ने सरकार से मांग की कि शहीद स्मारक में चल रहे क्रमिक अन्न सन कर रहे युवा साथी अपनी बात को रखने विधानसभा जाते हुए जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी की उससे सभी में आक्रोश व्याप्त है। आज सभी ने बात को रखते हुए अंत में कुछ सुझाव आए जिसमे आगामी 23 जून को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर वार्ता हेतु अपनी बात को रखेंगे यदि कोई सफलता नहीं मिली तो 26 जून को गांधी पार्क के मुख्य गेट पर धरना दिया जायेगा।
इसी के साथ सभी ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही एक शिष्टमंडल को वार्ता हेतु बुलाए और सर्वप्रथम 10% क्षेतिज आरक्षण तत्काल पुनः लागू करे और शहीद परिवार से लेकर सामान्य परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि जिला प्रशासन एवं सरकार में कोई समन्वय नहीं दिखा और ना ही सरकार की ओर से राज्य आंदोलनकारियो की बातो को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। साथ ही राज्य आंदोलनकारी मंच ने माननीय मुखमंत्री से अपील करता है कि जल्द धरने पर बैठे युवा राज्य आंदोलनकारियों की सुध ले और तत्काल 10% क्षेतिज आरक्षण की व्यवस्था बहाल कर राहत देने का कार्य करे।