Uncategorized

हे मां भुवनेश्वरी दया करो – कालिका प्रसाद

हे माँ भुवनेश्वरी दया करो,

हमें सत्य की राह बताओ,

कभी किसी को दुख न दू,

ऐसी सुमति हमें दे दो माँ।

 

हे माँ भुवनेश्वरी दया करो,

अपनी कृपा वर्षा बरसाओ,

हम अज्ञानी  तेरी शरण में,

हमें सही राह बताना माँ।

 

जीवन तुम्ही ने दिया माँ,

राह भी तुम्हें बताओ माँ,

हो  गई है भूल कोई तो,

राह सही बताओ माँ।

 

कभी किसी का बुरा न करुं,

दया भाव से हृदय रहे,

मस्तक तुम्हारे चरणों में हो,

ऐसी बुद्धि  हमें दे दो माँ।

 

हे माँ भुवनेश्वरी दया करो,

जग में न कोई किसी जीव को,

पीड़ा कभी न पहुंचाएं माँ,

ऐसी सब की बुद्धि कर दो।

– कालिका प्रसाद सेमवाल

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

Related posts

श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी मेले में आयोजित हुआ कवि सम्मलेन

newsadmin

डा0 मीनू को मिली एम्स की जिम्मेवारी

newsadmin

उत्‍तराखंड में पहाड़ों में हो रही बारिश साथ ही मैदान में भीषण गर्मी

newsadmin

Leave a Comment