उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश हिंसा और उपद्रव में अब तक 316 गिरफ्तार

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के विरोध और भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा व निष्कासित नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर पिछले शुक्रवार 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर गए। उनके उग्र प्रदर्शन से अराजकता का माहौल रहा। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल किया गया।  इस उपद्रव और हिंसा में पुलिस ने यूपी के आठ जिलों से अब तक 316 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर तक प्रदेश के प्रदेश के आठ जिलों से 316 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सिलसिले में नौ जिलों में 13 एफआइआर दर्ज कराईं जा चुकी हैं। 13 घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। पूरे राज्य में स्थिति सामान्य है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कानून के दायरे में कार्रवाई के लिए बुलडोजर का प्रयोग किया जा रहा है।

Related posts

श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के तत्वावधान में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का स्वागत

newsadmin

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जल्द बढ़ेंगे 400 बेड

newsadmin

हापुड़ के व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

newsadmin

Leave a Comment