उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में दिल्ली से लाये शराब तो जाना पड़ेगा जेल

neerajtimes.com बागपत। देश की राजधानी दिल्ली में शराब एक के साथ एक फ्री किया हुई, पड़ोसी राज्य यूपी के बागपत में शराब की बिक्री ही कम हो गई. वजह है दिल्ली से शराब की तस्करी होना। इस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के अधिकारियों ने बॉर्डर सीमाओं सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए 3 टीमें गठित की गई हैं, जो सख्त चेकिंग अभियान चला रही हैं. वहीं, दिल्लीयमुनोत्री हाइवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में जो एक पर एक फ्री अल्कोहल योजना चलाई जा रही है, जाहिर है कि इस वजह से रेट्स सस्ते हो गए हैं. ऐसे में बागपत के बहुत लोग जब भी किसी काम से दिल्ली जाते हैं, तो वहां से व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए अल्कोहल ले आते हैं। इसके चलते आबकारी विभाग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। राजस्व को लेकर जिले में आबकारी विभाग संख्या बल को तीन भागों में बांटा गया है. सुबह 8.00 बजे से रात 11.00 बजे तक लगातार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. हालांकि, इसका बहुत प्रभाव नहीं पड़ रहा था, इसलिए दो दिन से और कुछ लोगों की व्यवस्था कर टीम में करीब 40-50 लोग बढ़ाए गए हैं और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोगों को यह पता चल सके कि चेकिंग लगातार जारी है. इसी के साथ उन्हें जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है।
लोगों को बताया गया है कि अगर वह दिल्ली से एक बोतल से ज्यादा लेकर आएंगे, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं, उनके वाहन भी सीज़ किए जा सकता हैं. हो सकता है जेल भी जाना पड़े. इसके लिए चार नाके बनाए गए हैं। हालांकि, टीम 3 हैं, इसलिए टीमें बदलती रहती हैं। आबकारी अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 7 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा. अगर दिल्ली से शराब लाई गई तो लाने वाले शख्स को जेल भेजा जाएगा. वहीं, खेकड़ा में शराब की कीमत कम रखी गई है और दुकानदारों को ओवर रेट बेचने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Related posts

निजामाबाद में रिश्वत मामले में चौकी प्रभारी कांस्टेबल सस्पेंड, 15 सिपाही लाइन हाजिर

newsadmin

कवि इंद्रजीत तिवारी को मिला जवन का मंगल सम्मान- 2022

newsadmin

दागी गोली कानपटी पे हुए चंद्रशेखर बलिदान – डा० नीलिमा मिश्रा

newsadmin

Leave a Comment