उत्तर प्रदेश

बचपन प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया

neerajtimes.com देवबंद –  मौ0 कायस्थवाडा स्थित बचपन प्ले स्कूल शाखा देवबन्द में गणतन्त्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत बहुत सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसकी उपस्थित सभी अतिथिगण ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ रविन्द्र चौधरी सभासद व अंकित जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा ध्वजारोहण व माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र चौधरी ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ आज के दिन हमे प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम अपने इस संविधान का पूर्णतः पालन करेगें। साथ ही उन्होने सभी नगरवासियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास गंदगी नही फैलानी चाहिए साथ ही दूसरे अपने मित्रों व स्वजनों को भी गंदगी न फैलाने हेतु प्रेरित करना चाहिए क्योकि स्वच्छता का सम्बंध स्वास्थ्य से है जितनी अधिक सफाई होगी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अंकित जैन ने कहा कि लाखों कुर्बानियों के बाद हमे स्वतंत्रता मिली है हमें उन सेनानियों की भावनाएं जानकर देश के प्रति ईमानदार बनकर आपसी द्वेष को भुलाकर साथ मिलकर आगे बढना होगा। तभी हम विकसित भारत का सपना पूरा करनें में सफल होगंे। सचिव अजय गर्ग ने कहा हमारे संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए है। धर्म, जाति, लिंग आदि के आधार पर कोई भेद नही है, इसी संविधान के कारण आज हमारे देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला है प्रधानमंत्री एक निर्धन परिवार में जन्में व्यक्ति व मुख्यमंत्री एक संयासी व्यक्ति है संविधान में हमें अपने अधिकार व कर्त्तव्यों का बोध कराया गया है लेकिन मेरा मानना है कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने कर्त्तव्य का ईमानदारी व पूरी निष्ठा से पालन करेगा तो उसके अधिकार स्वयं सुरक्षित हो जायेगें। अतः हमें अपने कर्त्तव्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिये। उन्होने उपस्थित सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया। विकास देशवाल, ई0 देवांश मित्तल भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए देते हुए अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विनोद जैन, स्कूल संचालिका श्रीमती सुमन जैन, दीपक कुमार एवं समस्त शिक्षक स्टाफ व बच्चें उपस्थित रहे। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।                 – रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related posts

हापुड़ के व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

newsadmin

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन देने का किया ऐलान; लोकसभा चुनाव तक बांटने की तैयारी

admin

इक तेरे भरोसे पे (काव्य संग्रह) साहित्य में समर्पण का जुनून-  सुधीर श्रीवास्तव 

newsadmin

Leave a Comment