राष्ट्रीय

कहानिका महिला कल्याण समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

धोरी (बोकरो) – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज महिला कल्याण समिति धोरी बोकरो के प्रांगण में मान्यनिय विधायक बेरमो कुमार जय मंगल सिंह (अनूप बाबू) ने सुबह 10.00 बजे झंडोत्तोलन किया ।
झंडोत्तोलन के बाद तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गीत जन गण मन अधिनायक जय हे गीत को गाया गया तत्पश्चात भारत के वीरों और देश के नारे लगाए गए।
अंत में सभी उपस्थित महिलाओं ,बच्चों और गणमान्य लोगों को मिठाईयां और बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया।
(श्याम कुंवर भारती , महासचिव, महिला कल्याण समिति, धोरी, बोकारो)

Related posts

उत्तराखंड से सम्मानित 3 साहित्यकारों का जमशेदपुर में भव्य स्वागत एवं सम्मान

newsadmin

सरकार भष्ट्राचार पर रोक लगाकर कर्मचारी सुविधा में की गई कटौती बहाल करे

newsadmin

बौद्धिक क्षमता और एकाग्रता का खेल शतरंज – हेमन्त खुटे

newsadmin

Leave a Comment