जन्म दिवस अनुजा का आया।
हम सबका मन अति हर्षाया।।
हर दिन हर पल हो खुशहाली ।
जीवन में हो सत हरियाली ।।
प्रमुदित जीवन बहना जियो ।
सुधा कर्म का पावन पियो।
पल पल ही तेरा हो स्वर्णिम ।
मिटे हृदय से सारा ही तम।।
जन्म दिवस की खूब बधाई।
अतिशय पावन बेला आई।।
शुभता लेकर दिन यह आया।
पर्व भाव सा कुल में छाया।।
छोटी सी है प्यारी बहना ।
हम सबका निर्मल गहना ।।
जन्मदिवस पर दूँ क्या तुझको।
समझ नहीं आता है मुझको।।
बेटी सम मेरी बहना है।
भैया भाभी का गहना है।।
घर आंगन को ये महकाती।
कभी हँसाती, कभी रुलाती।।
-सुधीर श्रीवास्तवन, गोण्डा, उत्तर प्रदेश
(6 जनवरी प्रीति जन्म दिवस विशेष)