उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ की बृजबाला श्रीवास्तव ‘सुमन’ दूसरी बार ‘द मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ से हुईं सम्मानित

neerajtimes.com आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) – :वरिष्ठ कवयित्री और विकासखंड जहानागंज के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर में तैनात सहायक अध्यापिका बृजबाला श्रीवास्तवा ‘सुमन’ ने एक बार फिर मंडल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर उन्हें उनके साहित्यिक सृजन ‘प्रणत छंद’ ग्रंथ पर उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘द मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि सुमन जी को यह प्रतिष्ठित सम्मान दूसरी बार प्राप्त हुआ है, जो उनकी सतत साहित्यिक साधना, नवाचार और रचनात्मकता का प्रमाण है।
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण निगम (दुर्ग, छत्तीसगढ़) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पी.सी. लाल यादव ने की। मंच पर आदरणीय गुरुदेव डॉ.रामनाथ साहू ‘ननकी’, डॉ. माधुरी डड़सेना (अध्यक्ष, महालय), ओंकार साहू (सचिव, मुदिता), डॉ. सुधीर शर्मा सहित अनेक गणमान्य साहित्यकार व शिक्षाविद् उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बृजबाला श्रीवास्तवा के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित होने की खबर जैसे ही जहानागँज पहुँची, ब्लॉक/जिले के शिक्षकों एवं शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने बृजबाला श्रीवास्तवा को बधाइयां शुभकामनाएं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अन्य राज्य में जाकर अपने ब्लॉक, जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
ब्लॉक के शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि बृजबाला श्रीवास्तवा की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करती है कि ग्रामीण अंचल में कार्यरत शिक्षक भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
श्रीमती बृजबाला श्रीवास्तव ‘सुमन’ को इस उपलब्धि पर डा. शिवनाथ सिंह शिव, अरुण ब्रह्मचारी, जयहिंद सिंह हिंद, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, यमराज मित्र सुधीर श्रीवास्तव, निधी बोथरा जैन, ममता प्रीति श्रीवास्तव, आर. के. तिवारी मतंग, पूनम श्रीवास्तव, हरिनाथ शुक्ल हरि, सुनीता श्रीवास्तव, संपादक कलीम खान, डा. कंचन सिंह, कैप्टन सरोज सिंह आदि अनेक साहित्यिक मनीषियों ने बधाइयां शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related posts

15 जिलों में विकसित होंगे फ्रेंडली फूड फारेस्ट

newsadmin

यूपी के सभी सिनेमाहाल में टैक्स फ्री नहीं होगी ‘द कश्मीर फाइल्स

admin

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment