Neerajtimes,com देवबंद – भारत रत्न, महान कवि, ओजस्वी वक्ता देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरायमालीयन मे बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किया
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान विचारक एवं कुशल नेता बताया उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का आदर्श पूर्ण एवं प्रेरणादायक जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं मैं ऊर्जा का संचार करता है उन्होंने किस प्रकार देश में राष्ट्रवाद के विचार को स्थापित करते हुए विस्तारित किया उनके विचारों एवं जीवन से प्रेरणा लेकर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं विकास और उन्नत भारत के उनके संकल्प को लेकर आगे बढ़ते हुए आज देश में विकास की लहर चल रही है उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से प्रेरणा लेकर सभी कार्यकर्ता बंधुवर को आगे बढ़ने का आह्वान किया
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाले देश के महान नेता भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के दिल में बसने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कठिन परिश्रम एवं संकल्प का परिणाम की आज देश एवं लगभग सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का परचम फहरा रहा है और देशवासी एकजुट होकर विकास एवं समृद्ध भारत के निर्माण में लगे हुए हैं यह उसी का परिणाम है कि आज देश की की कमान राष्ट्र और गांव गरीब मजदूर किसान के लिए समर्पित सरकार का नेतृत्व ऐसे जन नेता नरेंद्र मोदी के द्वारा हो रहा है और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विकास के नए आयाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्थापित हो रहे हैं उन्होंने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के मार्गदर्शन में देवबंद के कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं से सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया
इस अवसर पर सभासद कुलदीप सैनी, चरण सिंह, राकेश सैनी, आलोक खटीक ,अंकित सैनी, राजेश अनेजा, रामकुमार भटनागर ,अमरीश त्यागी ,दीपक सैनी आदि ने अटल जी को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की। रिपोर्टर – महताब आज़ाद