प्लास्टिक है बहुत काम का,
पर इसके दुष्परिणाम जान का।
फेंकें कूड़ा ठीक जगह पर,
धरती को बचाएं, कर लें साफ सफाई हर।
बैग-बोतल सब करें रिसाइक्लिंग,
स्मार्ट बच्चे बनें जागरूकिंग।
पर्यावरण हमारा घर प्यारा,
इसे बचाना है हमारा सहारा।
चलो मिलकर करें कदम,
साफ-सफाई से बढ़े चमक दम।
प्लास्टिक कम, प्रकृति ज्यादा,
होगा हमारा भविष्य बड़ा।
– डॉo सत्यवान सौरभ 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन,
बड़वा (सिवानी) भिवानी हरियाणा – 127045,