neerajtimes.com देवबंद – सर्दी के मौसम में अधिक ठंड पड़ने की वजह से सामाजिक संस्था जमीयत फलाह-ए-इंसानियत की और से गरीब व बे-सहारा लोगों को मौलाना शाह आलम के निवास पर कम्बल वितरित किए गए। कम्बल वितरण करते हुए खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार व नजर फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने कहा कि इस तरह की सेवा करना बहुत बड़ी पुण्य का काम है, सर्दी की दिनों में लोगों की मदद करना उन्हें सर्दी से बचाने के के लिए गर्म कंबल का वितरण करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है इस तरह के कामों में सभी को आगे जाकर गरीब पर शहर लोगों की मदद करनी चाहिए आगे कहा कि जब कि इस दौर में किसी के पास समय नहीं है किसी की मदद करने के लिए ऐसे लोगों से मिलकर जो समाज की मदद के लिए अपना वक्त और पैसा खर्च करते हैं बड़ी खुशी होती है उनसे भगवान खुदा भी खुश होता है इस तरह के काम किया करते रहना चाहिए
नजम उस्मानी ने कहा कि मौलाना शाह आलम हर साल को सर्दियों में सर्दी से बचने के लिए गरीबों की मदद करते हैं इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय उतनी कम है। इस मौके पर *मौलाना सालीम अशरफ हुए सदस्य नगर पालिका परिषद सैयद हारिस ने भी मौलाना शाह आलम के जरिए कराए जा रहे संस्था के कामों की तारीफ की।
मौलाना शाह आलम ने बताया कि रोज-रोज सर्दी में इजाफा होता जा रहा है ठंडी हवाओ का दौर भी शुरू हो गया है ऐसी सूरत में गरीब लोगों की रातें बहुत मुश्किल से गुजरती है इस साल हमने ऐसे लोगों की निशान दे करके 220 लोगों को कंबल वितरण किए।
कार्यक्रम में खानकाह पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, नज़र फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी, दारुल उलूम अशरफीया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ़, दारुल क़ासमियां दारुल तालीम वसनिया के मोहतमिम मौलाना इब्राहिम क़ासमी, सभासद सय्यद हारिस, शाहिद अंसारी, मोहम्मद अहमद, फैज़ अहमद, इक़बाल, अब्दुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद