अदम्य वीर
थे तेग बहादुर,
राष्ट्र रक्षक !!1!!
सत्य समता
वैर-भाव से मुक्त,
गुरु शिक्षक !!2!!
मानवधर्म
राष्ट्र की रक्षा हेतु,
बनें प्रेरक !!3!!
गुरु हमारे
थे हिन्द की चादर,
मार्गदर्शक !!4!!
नौवें श्रीगुरु
सर्व पंथ रक्षक,
महानायक !!5!!
– सुनील गुप्ता
जयपुर,राजस्थान