उत्तर प्रदेश

नौ हेलमेट नौ फ्यूल – पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह

neerajtimes.com देवबंद -पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह के नेतृत्व मे देवबंद थाना प्रभारी निरीक्षक देवबन्द नरेंद्र कुमार शर्मा ,एस आई संदीप कुमार चौकी प्रभारी खानकाह व हैंड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल रवि चिकारा द्वारा नगर के सभी पांचो पेट्रोल पम्पो पर नौ हेलमेट नौ फ्यूल के संबंध मे चैंकिंग अभियान चलाया गया, व नुककड़ सभाएं की गयी ,सभी को यातायात नियमों के पालन के बारे मे अवगत कराया गया सभी पेट्रोल पम्प के सैल्स मेनो को निर्देशित किया की किसी भी दशा मे बिना हेलमेट बाले को फ्यूल नहीं देंगे,
और नुककड़ सभाओ और पेट्रोल पम्प पर लोगो को अवगत कराया गया की बिना हेलमेट के टू व्हीलर न चलाये, नशे मे वाहन न चलाये, फॉर व्हीलर चलाते समय सीट वैल्ड का प्रयोग करे, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करे, अपने छोटे वच्चो को वाहन न दे,
सभी नागरिकों से अपील की गयी की यातायात नियमों का पालन करे।
रिपोर्टर – महताब आज़ाद

Related posts

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 को अलर्ट मोड पर आने के दिया निर्देश

newsadmin

डॉ पूर्णिमा पांडेय को मिला उत्तर प्रदेश राइटर अवॉर्ड – 2024

newsadmin

मुस्लिम युवक की हत्या का मामला, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

admin

Leave a Comment