neerajtimes.com मैहर (मध्यप्रदेश) – इस साल 25 अक्टूबर, शनिवार से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व 2025 की शुरुआत हो रही है। व्रती इस दिन सात्विक भोजन — अरवा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी और सेंधा नमक के प्रयोग से बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं। स्वच्छ तन-मन से छठी मइया और सूर्य देव (आदित्य देव, दीनानाथ) का ध्यान कर पूजा का संकल्प लिया जाता है।
इस अवसर पर छठ गीतों की गूंज पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देती है। मध्यप्रदेश के मैहर जिले में भी छठ पूजा का विशेष आयोजन होता है। यहाँ स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की जाती हैं।
लीलजी नदी घाट, बाबा तालाब (सतना रोड), सोनावरी तमस नदी हनुमान मंदिर घाट सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्वांचल क्षेत्र के लोग बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ सूर्य उपासना का यह पर्व मनाते हैं। नगर पालिका मैहर द्वारा हर वर्ष घाटों पर सफाई, टेंट एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है ताकि श्