मनोरंजन

मिट्टी के दीये – अनिल भारद्वाज

जल न पाए जो कच्ची उम्र में अंगारों से ,
अपनी ही आग में जलते हैं ये मिट्टी के दीये।

अपना साया भी अंधेरे में साथ देता नहीं ,
हमसफर बन के साथ चलते हैं मिट्टी के दीये।

कुछ नहीं मांगते इंसां या देवता से कभी,
फिर भी त्यौहार मनाते हैं ये मिट्टी के दीये।

इतना स्वार्थी है जमाना कि जलाता है इन्हें,
सिसकियां तक नहीं भरते हैं ये मिट्टी के दीये।

इनके घर में हो अंधेरा तो कोई बात नहीं है ,
सब के घर रोशनी करते हैं ये मिट्टी के दीये ।

जिसने इनको बनाया जिंदा जलाया जिसने,
दोनों को राह दिखाते हैं ये मिट्टी के दीये।

ठोकरों में पड़ीं कल तक जो शिला पत्थर की,
उनको भगवान बनाते हैं ये मिट्टी के दीये।

छूट कर गिर न पड़ें हैं इनकी हिफाजत रखना ,
अनिल के दिल से भी नाजुक हैं ये मिट्टी के दीये।

कभी आंगन कभी मरघट कभी समाधि पर ,
किसी की याद में जलते हैं ये मिट्टी के दीये।
– अनिल भारद्वाज एडवोकेट उच्च न्यायालय ग्वालियर

Related posts

संयम – जया भराडे बडोदकर

newsadmin

सम्मान के साये (कहानी) – विनोद भगत ‘आंगिरस’

newsadmin

नौ दुर्गा स्तुति माँ सिद्धिदात्री – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment