मनोरंजन

चाँद को क्या मालूम – सविता सिंह

 

एक ढलती शाम, आईना को किया साफ,

उसने कहा देर से ही सही, आ गई पास।

आई हो अब, जब घिर आई है यामिनी

फिर भी हो रौशन है जैसे कि दामिनी।

क्यों है आकुल मन बैठ पास क्षण दो क्षण।

कह दे, कुछ सुन ले मन की बात

मत छुपा अपने जज्बात।

परिधि से निकल अब तू बाहर

तृषा को अपनी बुझा भर भर गागर।

लगाती थी कभी तू मोटे मोटे काजल

याद है कितने थे सिर्फ तेरे कायल।

अब क्या हुआ जो तू हुई गामिनी

निज विधु की तो तू ही है चाँदनी।

कितने भी हो रात घनेरे

चाँदनी तू ही तो है बिखेरे।

बरस जा तृषित धरा पे सावन की तरह

बिखर जा तू धरा में मोती की तरह।

टप टप बिखरेंगे जब मोती

मानो जैसे कि तू हँस पड़ी।

आरसी में देखा जब खुद को

ढूँढ लिया अपने वजूद को।

आ गई फिर वही मुस्कान

जिससे अब तक थी अनजान।

मृण्मय नैनो में डाला काजल

लहरा गया फिर मेरा आँचल।

जैसे की कैद पंछी को

मिल गया उन्मुक्त बादल।

– -सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर, झारखंड

Related posts

कोर्ट की तारीख़ (लघु कथा) – झरना माथुर

newsadmin

भगत सिंह भूले नहीं – डॉ सत्यवान सौरभ

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला 

newsadmin

Leave a Comment