मनोरंजन

दौर-ए-धोखा – प्रियंका सौरभ

 

ऐसे दौर में हैं, जहां

मुस्कानें भी मुखौटे हो गईं,

चुप्पियाँ भी साजिशें बुनने लगीं,

जहां दोस्ती का रंग अब,

पल भर में ज़हर हो जाए।

 

कौन अपना, कौन पराया,

किस पर ऐतबार करें,

यहाँ हर हँसी के पीछे,

एक ख़ंजर छुपा बैठा है।

 

राहें तो वही हैं, मगर,

अब कदमों की आहटें बदल गईं,

साये भी साथ छोड़ने लगे,

और रिश्ते बस नाम के रह गए।

 

यहाँ आँखों में आँसू नहीं,

बस इरादों का तेज़ाब है,

सामने बैठा शख़्स,

दोस्त है कि सांप,

कह पाना मुश्किल है।

– प्रियंका सौरभ, 333, परी वाटिका,

कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी)

भिवानी, हरियाणा – 127045,

Related posts

भोजपुरी गजल- श्याम कुंवर भारती

newsadmin

दोहे – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment