उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड द्वारा “दस्तक नई पीढ़ी की” एवं “काव्य पदार्पण” का आयोजन दिसम्बर में

 

neerajtimes.com देहरादन – हर वर्ष की भाँति राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड इस बार भी “दस्तक नई पीढ़ी की” एवं “काव्य पदार्पण” का आयोजन आयोजित करने जा रहा है।  जिसके प्रतिभागियों का चयन स्वर परीक्षण (ऑडिशन) के माध्यम से किया जाएगा। जिसके आयोजन की तिथि से शीघ्र ही अवगत करवा दिया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को लेकर दिसम्बर माह में विशाल कवि सम्मेलन किया जाएगा। यह ऑडिशन राउंड सम्पूर्ण उत्तराखंड के लोगों के लिए खुला है। जो भी इसमें प्रतिभाग करना चाहें वो नीचे दिए गए नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1-“दस्तक नई पीढ़ी की” के प्रतिभागियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होगी। 35 वर्ष से अधिक वाले सभी लोग “काव्य पदार्पण” के लिए आवेदन करेंगे।

2- रचनाएँ स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए तथा हर प्रतिभागी को अपनी कम से कम दो रचनाएँ कंठस्थ होनी चाहिए। पेपर, डायरी या फोन कुछ भी कविता पढ़ने के लिए मान्य नहीं होगा।

3-प्रतिभगिता के लिए दस्तक नई पीढ़ी के प्रतिभागियों को 250 रुपये एवं काव्य पदार्पण के प्रतिभागियों को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुक्ल देय होगा।

4- जो लोग दूरस्थ क्षेत्रों से हैं और ऑडिशन के लिए पहुँचने में किसी कारणवश असमर्थ हैं वो नीचे दिए गए नम्बरों पर अपनी दो रचनाओं की स्पष्ट वीड़ियो एवं साथ में तीन अन्य रचनाएँ कॉपी पेस्ट में निम्नलिखित प्रारूप में भेजकर ऑडिशन राउंड के प्रतिभागी हो सकते हैं..

अपना नाम-

गाँव या शहर का नाम-

आयु-

ईमेल-

एड्रेस.-

ऑनलाइन माध्यम से भेजने पर भी नियमानुसार रजिस्ट्रेशन शुल्क देय होगा।

5-निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा, उस पर किसी भी वाद-विवाद को स्वीकार नहीं किया जएगा।

6 –  स्थान एवं समय की सूचना सितंबर के अंतिम सप्ताह में दी जाएगी।

चयनित सभी प्रतिभागियों को दिसंबर में आयोजित “दस्तक नई पीढ़ी की” एवं “काव्य पदार्पण” में पढ़ने का सुअवसर प्राप्त होगा जिसमें उनको उचित मानदेय एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा।

किसी भी जानकारी के लिए अथवा ऑनलाइन प्रतिभागिता के लिए निम्न नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।

1-श्रीमती कविता बिष्ट “नेह”– 7017747279   (गढ़वाल महांमत्री रा.क.सं. एवं आयोजन संयोजक)

2- श्रीमती मणि अग्रवाल “मणिका”— 9412923127 (प्रदेश महांमत्री रा.क. सं.)

3-  संजीव  जैन– 80776 46474

(प्रदेश महांमत्री रा.क. सं.

4.अवनीश मलासी- 95575 59066 (संगठन मंत्री रा.क. सं.)

5.धर्मेंद्र उनियाल ‘धर्मी’- 97606 73943 (मीडिया प्रभारी रा.क. सं.)

Related posts

प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन

newsadmin

विपक्ष का नए संसद भवन के बहिष्कार की सोच अमर्यादित और संवैधानिक मूल्यों का अपमान :चौहान

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्री राधेश्याम जी को दी श्रद्धांजलि

newsadmin

Leave a Comment