उत्तराखण्ड

जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की नई कार्यकारणी हुई गठित

neerajtimes.com देहरादून (विनोद निराश) – जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था देहरादून उत्तराखंड की नई कार्यकारणी की विधिवत घोषणा की गई। कार्यकारणी में संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’, उपाध्यक्ष – जी० के० पीपिल (Ex. DGM Finance), संगठन मंत्री – कुमार विजय ‘द्रोणी’ (कमिश्नर GST) , संयोजक- श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’ को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सभी सम्मानित सदस्यों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साहित्य परिवार में हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर जीवन्ती’ देवभूमि साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था ने उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया।
श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ ने कहा कि यह समूह आप सबका अपना है, और समूह के प्रति आपका निष्ठा भाव ही हम साहित्य अनुरागियों की अमूल्य धरोहर है। आपका प्रेम, सौहार्द और सद्भावना ही इस साहित्य-पीठ को गौरवान्वित करते हुए हमें कर्तव्य-पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान करेंगा।
आप सभी की उपस्थिति हमारे लिए अनमोल है। समूह से जुड़ते ही आप सभी का हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार।
जीवन्ती’ देवभूमि संस्था के पदाधिकारीगण –
• संस्थापक – अध्यक्ष : श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’
• उपाध्यक्ष – जी.के. पीपिल (Ex. DGM Finance)
• संगठन मंत्री – कुमार विजय ‘द्रोणी’ (कमिश्नर GST )
• संयोजक- श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’…

Related posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने के लिए 65569 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया

newsadmin

धामी सरकार का सुशासन मॉडल: 216 कैम्पों में 1.44 लाख से अधिक लोगों को मिला सीधा लाभ”

newsadmin

हल्द्वानी के गगन का IDEA एक बार फिर चमका, मिला यंग एंटरप्रेन्योर का इंडियन आईकॉन अवॉर्ड

newsadmin

Leave a Comment