राष्ट्रीय

विभूति फीचर्स के लेखक मुकेश कबीर सम्मानित

neerajtimes.com भोपाल। सुप्रसिद्ध कवि, व्यंग्यकार मुकेश और विभूति फीचर्स के लेखक मुकेश “कबीर” को ब्रज कला केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया। जन्माष्टमी पर हाथरस में आयोजित एक कवि सम्मेलन में ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य और बीजेपी नेता विजय सिंह प्रेमी द्वारा मुकेश कबीर को सम्मानित किया गया। पिछले दस वर्षों में मुकेश कबीर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए साहित्यिक योगदान के लिए उन्हें ब्रज कला केंद्र ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय हास्य कवि सबरस मुरसानी ने की जबकि संचालन वरिष्ठ कवि अनिल बोहरे ने किया । इस आयोजन में हरियाणा गौरव डॉ.प्रतिभा माही और टीवी फेम सुखबीर सुखी भी उपस्थित थे। (विभूति फीचर्स)

Related posts

सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – डॉ. सुधाकर आशावादी

newsadmin

क्रिकेट : खिलाड़ी, कोच और टीम प्रबंधन सवालों के घेरे में – डॉ. सुधाकर आशावादी

newsadmin

रूस और युक्रेन के बीच चल रही जंग पर भारत सरकार भी बारीक नजर बनाए हुए, सरकार ने नागरिकों को दी यह सलाह

admin

Leave a Comment