neerajtimes.com मुजफ्फरपुर /बिहार (कुमार संदीप) – नारी अपने शौर्य, साहस, बुद्धि, प्रतिभा से आज असंभव कार्य भी संभव कर रही हैं। नारी की गाथा को जितने शब्दों में व्यक्त की जाए शायद कम ही होगी। जी हाँ, इसी कड़ी में 17 अगस्त को बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले की अनमोल नारी शक्ति भारती कुमारी को समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापिका स्मृति सिंह द्वारा वीरांगना सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। विदित हो कि भारती कुमारी स्लम क्षेत्र के बच्चों को विगत दो बरसों से निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही हैं। और निरंतर भारती समाज में सकारात्मक महौल स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहती हैं।
next post