neerajtimes.com मुजफ्फरपुर (बिहार) kumar sandeep – बिहार राज्य की पावन धरती मुजफ्फरपुर में जन्मी सपना राज की प्रतिभा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। किसी भी खास अवसर पर सपना राज जब गायिका के रुप में मंच पर आमंत्रित होती हैं तो अपनी कला से सबके हृदय पर अमिट छाप छोड़ देती हैं। इसी कड़ी में सपना राज की प्रतिभा विगत दिनों कला संस्कृति विभाग-जिला प्रशासन बांका में देखने को प्राप्त हुआ। जब उन्होंने प्रस्तुति वहाँ दी तो श्रोताओं के हृदय में अपार आनंद की अनुभूति हुई। सपना राज ने कहा कि इस प्रकार के स्तरीय मंचों पर प्रस्तुति देना मेरे लिए गौरव का विषय है।
(दि ग्राम टुडे-रिपोर्ट- कुमार संदीप)