उत्तर प्रदेश

भगवान चित्रगुप्त पर किए गए टिप्पणी पर वाहिनी प्रमुख का खुला चैलेन्ज

 

neerajtimes.com बस्ती –  सुबह – सुबह फेसबुक (सोशल मीडिया) के माध्यम से एक तथाकथित पत्रकार कपीश मार्तण्ड मिश्र के द्वारा सनातन हिन्दू के सर्वमान्य आराध्य भगवान पर टिप्पणी  की गई ।

जिससे आहत होकर कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के प्रमुख पंकज भईया ने तीखी आलोचना करते हुए कहा, यदि इस तथाकथित कपीश मार्तण्ड मिश्र ने माफी नहीं माँगी तो उनके खिलाफ न सिर्फ आंदोलन होगा बल्कि न्यायालय की कार्यवाही भी होगी ।

क्योकि अपने आराध्य के प्रति इस तरह की टिप्पणी को हम किसी भी स्थित में बर्दाश्त नहीं कर सकते ।

राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच पंजीकृत की एक आवश्यक बैठक जनपद गोरखपुर में सोशल मीडिया पर भगवान चित्रगुप्त और कायस्थ समाज के साथ मजाक पर गहरा रोष प्रकट किया गया। । राष्ट्रीय संरक्षक कायस्थ संजय भैया चैत्रवंशी  ने कहा कि जहां प्रदेश के मुखिया कहते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे वहीं दूसरी तरफ इस तरह की अपमान जनक पोस्ट को कायस्थ समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

एक तरफ हम सब आज अपने सनातन संस्कृति को एक जुट और मजबूत करने की दिशा में प्रयास रत है दूसरी तरफ इस तरह के सनातनी विरोधी नित नई नई बाधा उतपन्न कर रहे हैं ।

Related posts

यूक्रेन में फंसे छात्र ने बताया- बम गिरने से पहले बज रहे सायरन

admin

भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा मातृत्व दिवस पर विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

newsadmin

सीबीएसई बोर्ड में देवबंद के नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल की टॉपर बनी वलिया

newsadmin

Leave a Comment