उत्तर प्रदेश

हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति के गोंडा प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव ने पुत्री संस्कृति संग किया वृक्षारोपण

neerajtimes.com गोण्डा (उत्तर प्रदेश) – हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति धामपुर बिजनौर के गोंडा के कार्यक्रम अध्यक्ष व प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव व उनकी पुत्री संस्कृति श्रीवास्तव द्वारा गोंडा जिले में पौधे लगाए गए।
सुधीर श्रीवास्तव (यमराज मित्र) ने बताया की हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति की संस्थापिका राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा देश विदेश में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है । समिति के इस अभियान में सुधीर श्रीवास्तव व उनकी पुत्री संस्कृति श्रीवास्तव द्वारा गोंडा में वृक्षारोपण करके लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति की संस्थापिका राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करने हेतु सुधीर श्रीवास्तव व उनकी पुत्री संस्कृति श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ने स्थापित किए नए कीर्तिमान

newsadmin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया

newsadmin

बोलती रचनाओं का काव्य संग्रह – अभिव्यक्ति अल्फाजों की – सुधीर श्रीवास्तव

newsadmin

Leave a Comment