मनोरंजन

प्रीत – सविता सिंह

वो दो ऑंखें तुम्हारी

पीठ पर ही जमी हुई।

हो गई है एक सदी

पीठ के बल सोई नहीं।

यूँ ही करवट सोते हुये

बीत गया जमाना,

ना जाने उन अँखियों से

कब होगा सामना।

स्यात मदन तुम पढ़ लेते

आकर मेरी आँखों को।

तो यूँ ना हम करवट में सोते

कई सदी से रातों को।

अब मौन ही रह गई प्रिये

हमारी ये कहानी।

प्रीत पर निभाई है

हमने तो बेजुबानी।

– सविता सिंह मीरा, जमशेदपुर

Related posts

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

रूपमाला छंद – अर्चना लाल

newsadmin

अधूरापन – सविता सिंह

newsadmin

Leave a Comment