मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

 

राज दिल के अब बताया तो करो,

वायदा करके निभाया तो करो।

 

दूर हमसे आप रहते क्यो भला,

प्यार से हमको बुलाया तो करो।

 

आ जरा बाँहो मे अपने यार के,

पास अपने भी बुलाया तो करो।

 

रात दिन तुमकों पुकारूँ श्याम मैं,

घर मेरे कान्हा जी आया तो करो।

 

खूबसूरत अब लगे है जिंदगी,

प्यार से नगमें सुनाया तो करो।

 

नींद तुमको भी मिलेगी सुन ले*ऋतु,

जाम उल्फत का पिलाया तो करो।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता? — प्रियंका ‘सौरभ’

newsadmin

प्यार का गणित – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

Leave a Comment