मनोरंजन

छंद (चौधरी अजीत सिंह पुण्य तिथि) – जसवीर सिंह हलधर

नाम जिसका अजीत, गांव से निभाई प्रीत,

ज्ञानवान धैर्यवान नेता को नमन है।

 

बाप की विरासत को, लगने न दिया दाग,

चौधरी के पूत नचिकेता को नमन है।

 

गांव से गरीबी वाले ,दूर किए मेघ काले,

स्वच्छ राजनीति के सुचेता को नमन है।

 

कृषकों का दिया साथ,कभी न छुड़ाया हाथ ,

तकनीकी ज्ञान के प्रणेता को नमन है।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

कभी तुम्हे लिख न पाया- विनोद निराश

newsadmin

राष्ट्रीय कवि संगम बोकारो जिला इकाई द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

newsadmin

भगवान – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment