मनोरंजन

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जिला कार्यकारिणी चुनाव में खत्री जिलाध्यक्ष एवं भाटी जिला मंत्री निर्वाचित

Neerajtimes.com सिरोही- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जिला कार्यकारिणी के चुनाव गांधी पार्क में चुनाव अधिकारी अमर सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र गहलोत की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध किया गया ।

चुनाव अधिकारी अमर सिंह ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा  करते हुए बताया कि सभाध्यक्ष अमर सिंह, जिलाध्यक्ष देवेश कुमार खत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल मीणा और  सत्यनारायण बैरवा, उपाध्यक्ष शैतान सिंह देवड़ा और सत्येंद्र सिंह राठौड़, जिला मंत्री छगनलाल भाटी, संरक्षक जसवंत सिंह परमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार रांगी, संगठन मंत्री जोराराम मेघवाल, प्रचार मंत्री मनोहर सिंह चौहान, प्रवक्ता गुरुदीन वर्मा, प्रदेश महासमिति में धर्मेंद्र गहलोत, इनामुल हक कुरैशी, हरीराम कलावंत, भगवत सिंह देवड़ा निर्विरोध निर्वाचित हुए ।

नवगठित जिला कार्यकारिणी को संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने शुभकामना देते हुए कहा कि नवगठित कार्यकारिणी संगठन की रीति नीति के अनुरूप कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में संगठन के सदस्य पहुंचकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का संकलन करेंगे । संगठन स्तर से समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा । चुनाव अधिकारी अमर सिंह ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई ।

इस अवसर पर शिवगंज उपशाखाध्यक्ष देशाराम मीणा, सिरोही उपशाखाध्यक्ष इंद्रमल खंडेलवाल, पिंडवाड़ा उपशाखाध्यक्ष रमेश लाल दहिया, शैतान सिंह देवड़ा, सुरेश कुमार वछेटा, खीमाराम मेघवाल, शैलेंद्र खत्री, लोकेश चारण, रघुनाथ मीणा, धर्मेंद्र खत्री, वरुण खत्री, भंवर लाल हिंडोनिया, रतीलाल मीणा  भेरूलाल वर्मा, रमेश कुमार परमार, रणछोड़ कुमार सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।

Related posts

जीवन ईमान का – हरी राम यादव

newsadmin

मनहरण घनाक्षरी (भारत देश) – कमल धमीजा

newsadmin

बंद करो खल से खेलों का व्यापार – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment