मनोरंजन

अक्षय तृतीया – सुनील गुप्ता

 

( 1 )’ अ ‘, अक्षय कुमार

श्रीब्रह्मापुत्र का है अवतरण दिवस,

और त्रेता युग का हुआ था आगाज  !

धरा पे अवतरित हुई थीं माँ गंगा भी..,

है आखातीज का स्वयंसिद्ध मुहूर्त आज !!

 

( 2 ) ” क्ष “, क्षय

ना होए जिसका यहाँ कभी भी,

वह कहलाता है अनंत अक्षय  !

आओ चलें करते दान-दक्षिणा सभी.,

मिले सदा हमें इसका अखंड पुण्य !!

 

( 3 )’ य ‘, यह

दिन सूर्य चन्द्रमा की उच्च राशि का,

जो दिलाए चले सफलता, खिलाए भाग्य !

इस दिन जो भी कार्य का हो शुभारंभ.,

वह हों पूर्ण और हो जीवन का उदय  !!

 

( 4 )” तृतीया “,तृतीया

तिथि और है शुक्लपक्ष,

है वैशाख मास पावन दिन बुधवार  !

आज श्रीविष्णुहरि का प्रिय दिन है पावस,

चलें श्रीलक्ष्मी बरसाएं धन-धान्य अपार !!

 

( 5 )” अक्षय तृतीया “,

है सदैव अक्षुण्ण फलदायक,

सभी के लिए शुभ सौभाग्य का दिवस  !

आओ करें श्रीमहालक्ष्मी का अनुष्ठान,

और सुनें नित्य श्रीभागवतकथा पावस !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

गर्वित आज धरा है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान – डा फौजिया नसीम ‘शाद’

newsadmin

‘राष्ट्रीय कवि संगम’ के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान’ राजपुर रोड देहरादून में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ

newsadmin

Leave a Comment