मनोरंजन

बिना नींद वाली रातें – अनिल भारद्वाज

ख्वाबों की सजती बारातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

अमलतास के संग पलाश ने

पथ में स्वागत द्वार बनाए,

अमराई ने नये बौर से

राहों में कालीन बिछाए।

ऋतु बसंत की ये सौगातें तुम्हें बुलाती है।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

चांद उगेगा ना जाने कब

यहां चांदनी तरस रही है,

विरहिन बदली के नैनों से

याद किसी की बरस रही है।

अनगिन अश्कों की बरसातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

 

कुछ पल को सो जातीं आंखें

तुम सपनों में आ जाते हो,

पलकों के खुलते ही जाने

कितनी दूर चले जाते हो।

प्यार भरी शर्मीली बातें तुम्हें बुलातीं हैं।

बिना नींद वाली ये रातें तुम्हें बुलातीं हैं।

– अनिल भारद्वाज,  एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश।

Related posts

बर्तनों की कला की पुनः प्राप्ति कुम्हारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयास – डॉ. सत्यवान सौरभ

newsadmin

हिन्दी क़ो दूजों ने अपनाया-अपनों ने बिसराया – डा0 हरेन्द्र हर्ष

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment