मनोरंजन

शादी की दसवीं सालगिरह शुरू – डॉ. सत्यवान सौरभ

कुछ पुरानी तस्वीरें फिर से मुस्कुराईं,

वो पहली मुस्कान, वो हल्की सी शरमाहट,

जैसे वक्त की किताब फिर से पलट गई।

 

साल दर साल साथ चले,

कभी धूप में, कभी छांव तले,

कुछ खामोशियां थीं, कुछ हँसी के मेले,

कभी रूठना, कभी मनाना — सब रंग थे रिश्ते के इस खेल में।

 

पहली लड़ाई की बात याद है?

या वो पहली बार जब तुमने चाय बनाई थी?

आज भी उसी चाय की खुशबू

हर सुबह को खास बना जाती है।

 

इन सालों में हमने बहुत कुछ पाया,

कुछ खोया, कुछ सहेजा, कुछ संभाला,

पर सबसे कीमती तो ये साथ था —

जो हर मोड़ पर हमें एक-दूजे के और करीब लाता गया।

 

शादी की दसवीं सालगिरह शुरू होने पर,

मैं सिर्फ तुम्हारा “धन्यवाद” कहना चाहता हूँ —

कि तुमने हर तूफान में मेरा हाथ थामा,

और हर मुस्कान में मेरी आंखों में झांका।

 

आओ, इस नए दशक की शुरुआत करें,

फिर से एक वादा करें —

कि अगला हर साल,

प्यार में बीते, साथ में बीते, और यूँ ही खूबसूरत बीते।

– डॉo सत्यवान सौरभ, उब्बा भवन, आर्यनगर, हिसार (हरियाणा)-127045 (मो.) 7015375570

Related posts

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

घायल मन – राधा शैलेन्द्र

newsadmin

गली गली मा घूमै दलाल – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment