मनोरंजन

सबने बदले रोल – डॉ. सत्यवान सौरभ

प्रेम-प्रेम जब तक रहा, घर था सुखमय धाम।

दस्तक धन की जो हुई, रिश्ते हुए हराम॥

 

रिश्ते जब तक भाव में, तब तक थे अनमोल।

खाते-बहियाँ क्या खुली, सबने बदले रोल॥

 

रिश्ते सारे तौलकर, ऐसा लिखा हिसाब।

घर के आँगन में बचे, बस कागज़ के ख्वाब॥

 

माटी थे जब तक रहे, तब तक रिश्ते खास।

सोना-चाँदी क्या मिली, बिखर गया विश्वास॥

 

दौलत में जो बँट गए, बँट गया परिवार।

नेह गया जो बीच से, रहती फिर तकरार॥

 

नेह बसा था जिस जगह, अब है सिर्फ़ विवाद।

कोना-कोना कर रहा, घर में आज फसाद॥

 

धन की खातिर टूटते, अब रिश्ते नायाब।

घर के आँगन में बचे, बस काग़ज़ के ख्वाब॥

 

घर के सारे लोग थे, करते प्रेम अपार।

जायदाद के नाम पर, दिखा नया अवतार॥

 

जब तक खाली बैठता, भाई माने बात।

धन मिलते ही पूछता, “तेरी क्या औक़ात?”॥

 

रिश्ते होते प्रेम से, मत कर इनमें मोल।

धन-दौलत तो मिट चले, नेह रहा अनमोल॥

– डॉo सत्यवान सौरभ, 333, परी वाटिका, कौशल्या भवन,

बड़वा (सिवानी) भिवानी,  हरियाणा – 127045,

Related posts

कवि सुधीर श्रीवास्तव को मिला “विद्या वाचस्पति सम्मान”

newsadmin

नई दुनियां की खोज – रोहित आनंद

newsadmin

नववर्ष की बधाइयां / शुभकामनाएं (व्यंग्य आलेख) – सुधीर श्रीवास्तव

newsadmin

Leave a Comment