मनोरंजन

गीत (हिन्दू नव वर्ष) – जसवीर सिंह हलधर

वर्ष नूतन आ गया लो प्यार के दीपक जलाएं ।

घिर रहा जो हर दिशा में उस अँधेरे को भगाएं ।।

 

बादलों में रवि छुपा है साँझ होने से भी पहले ।

युद्ध के बारूद से यूरोप के सब देश दहले ।

दीप संयम के जलाकर बांध दें तम की बलाएं।।

वर्ष नूतन आ गया लो प्यार के दीपक जलाएं ।।1

 

गरल भरती दृष्टियों का तोड़ दें झूठे दिलाशे ।

विश्व को सदभाव के वितरित करें मीठे बतासे ।

वेद मंत्रों के सहारे द्वन्द्व को जड़ से मिटाएं ।।

वर्ष नूतन आ गया लो प्यार के दीपक जलाएं ।।2

 

तोड़ दें हम धुंध कुहरे से बनी दीवार सारी ।

विश्व भर में  शांति हो बस ये रहे कोशिश हमारी ।

सींच दीपों के उजाले जोड़ देवें श्रृंखलाएं ।।

वर्ष नूतन आ गया लो प्यार के दीपक जलाएं।।3

 

युद्ध का पैगाम है या ये नए युग का सगुन है ।

भारती के भाल पर तो विश्व गुरु बनने की धुन है ।

हिन्द “हलधर” का करेगा तय सभी दुर्गम दिशाएं ।।

वर्ष नूतन आ गया लो प्यार के दीपक जलाएं ।।4

– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

प्रेरणा – डॉ गुंडाल विजय कुमार

newsadmin

गजल – रीतू गुलाटी

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment