उत्तराखण्ड

प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन

देहरादून दिनांक 16 मार्च 2025 जिलाधिकारी सविन बंसल चिरमिरी टॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव की अध्यक्षता कर, वन पंचायतों को करेंगे मजबूत। डीएम 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे, वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नवगठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे। वन पंचायतों को प्रथमबार आपदा मद से धनराशि प्रदान करने जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।
वही वन पंचायतों को उनके अधिकार, आमदनी एवं दायित्व के बारे में जागरूक करते हुए मजबूत किया जायेगा।

Related posts

महिला समूहों ने केदारनाथ यात्रा के दौरान करीब 70 लाख रुपए से ज्यादा का किया कारोबार

newsadmin

गत रात्रि हुई भारी वर्षा से जनपद के कई क्षेत्रों में नुकसान, राहत सामाग्री आपदा प्रबंधन कार्यालय से रवाना

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

newsadmin

Leave a Comment