मनोरंजन

गीत – जसवीर सिंह हलधर

आत्म रक्षण के लिए अब, मत किसी से याचना कर ।

हार का भय त्याग दे यह , आत्मजय की कामना कर ।।

 

भीड़ है कुछ सिर फिरों की, आ रही है ओर तेरे ।

भारती पर तंज़ कसती,केतु पर आंखें तरेरे ।

बांध ले सर पर कफ़न अब,मोड़ दे रुख आंधियों का ,

हो समय प्रतिकूल बेशक, काल का भी सामना कर ।

आत्म रक्षण के लिए अब, मत किसी की याचना कर ।।1

 

देख ले दुश्मन पड़ोसी , के उड़े संकल्प सारे ।

भीख का लेकर कटोरा ,फिर रहा है चीन द्वारे ।

भारती के कर्णधारों पर, हमें पूरा भारौसा ,

देश का गौरव बचाने ,के लिए आराधना कर ।

आत्म रक्षण के लिए अब ,मत किसी से याचना कर ।।2

 

आग की लपटें उठें  तब ,कौन किसका साथ देता ।

बाढ़ में डूबे हुए को , कौन अपना हाथ देता ।

चीर का धारा नदी की ,लिख नई गाथा सदी की ,

हाथ में लेकर तिरंगा ,भारती की साधना कर ।

आत्म रक्षण के लिए अब, मत किसी से याचना कर ।।3

 

घोर संकट के समय में, आत्म बल ने ही बचाया ।

धैर्य जो धारण किया था , वो हमेशा काम आया ।

संत ऋषियों की धरा ये ,शांति का पैगाम देती ,

शक्ति बाजू में रहे “हलधर “यही तू प्रार्थना कर ।

आत्म रक्षण के लिए अब,मत किसी से याचना कर ।।4

– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

सशक्त हस्ताक्षर की 33 वीं काव्यगोष्ठी में कविता की निर्झरणी बही

newsadmin

बेमिसाल ज़िंदगी – अंजू लता

newsadmin

कान्हा – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment