मनोरंजन

चलना होगा – सविता सिंह

नहीं है ख्वाहिश की दरिया से जा मिलूँ अभी,

लोगों की प्यास बुझे कुछ और बहुँ मैं अभी।

फेंक दे तू उत्कंठा और वेदना इस बहाव में,

रुको मत बस बढ़े चलो क्या रखा है ठहराव में।

विसर्जित कर दो सारी गंदगी मुझे नहीं है मलाल,

फ़ेंक दो द्वेष विकार और करो तुम कुछ कमाल।

जीवन तुझको मिले सदियों से बहती आई हूँ,

चट्टानों से गिरती पड़ती फिर भी मुस्काई हूँ।

स्वार्थ तज कर भी औरों के लिए जीना होगा,

तटिनी का तो काम है उसे सिर्फ बहना होगा।

थोड़ी देर और बहुँ फिर सागर से जा मिलूँ,

प्यासे तकते होंगे उन्हें भी तो जीवन दे दूँ।

दरिया से जाकर मिलना ही मेरा है ये धर्म,

बहा ले जाऊँ तेरी सारी पीड़ा ये भी है कर्म|

मैं नदी हूँ बहती रहती अविरल कल कल,

धो लो अपने सारे मैल रहो तुम भी निर्मल|

– सविता सिंह मीरा जमशेदपुर

Related posts

राजश्री साहित्य राज्य शिक्षादूत अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुए शिक्षक अशोक कुमार यादव

newsadmin

ज्येष्ठ सी मैं तप रही हूँ – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

‘माँ:अप्रतिम-अनमोल रिश्ता’ पर विजेता बने गोपाल मोहन मिश्र व डॉ. कुमारी कुन्दन

newsadmin

Leave a Comment