मनोरंजन

हिंदी पत्रकारिता के सितारों को सम्मानित किया गया – कवि संगम त्रिपाठी

Neerajtimes.com जबलपुर – हिंदी के प्रचार-प्रसार में समाचार जगत का योगदान अमूल्य है और हिंदी को सशक्त बनाने में हिंदी पत्रकारिता का योगदान अपने आप में अतुलनीय है। कवि संगम त्रिपाठी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में विशिष्ट योगदान हेतु हिंदी पत्रकारिता सम्मान 2025 संतोष पाण्डेय सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ न्यू गीतांजलि टाइम्स, अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ, सतीश कुमार पांडेय प्रियांशी विचारधारा जबलपुर जोन प्रभारी, शिवशंकर तिवारी ‘सोहगौरा’ वरिष्ठ पत्रकार प्रतापगढ़, नीरज कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ वाइस आफ अमेठी, अखिलेश कुमार अखिल संपादक भारत पोस्ट दिल्ली, बलराम तिवारी वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या, विनोद निराश देहरादून उत्तराखंड संपादक – विवृति दर्पण देहरादून , विजय दुसेजा संपादक हमर संगवारी बिलासपुर छत्तीसगढ़, अनिल शिवदर्शन मिश्रा प्रधान संपादक छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर, शिवेश्वर दत्त पाण्डेय देहरादून संपादक – दि ग्राम टुडे, प्रभात वर्मा पटना संपादक – दस्तक प्रभात, डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार प्रयागराज, राजवीर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार मुरैना, राम लखन गुप्त वरिष्ठ पत्रकार चाकघाट, आनंद पांडेय वरिष्ठ पत्रकार अनूपपुर, अनिता के. शाह वडोदरा गुजरात सह संपादक – गुजराती बोल, अजय जैन इंदौर संपादक – हिंदी भाषा डाट काम, श्रीराम राय, शिक्षक संपादक – कवि स्पर्श इटखोरी- झारखंड, दिनेश प्रकाश बहुगुणा देहरादून सम्पादक – नया अध्याय, रोहित मिश्रा ‘राष्ट्रवादी’ संपादक – रोहित संवाद बाराबंकी को प्रदान किया गया।

सरस्वती हिंदी महाविद्यालय फाउंडेशन ( एस.एच. एम. वी. फाउंडेशन) हैदराबाद तेलंगाना में संचालित है जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय भाषाओं को और भारतीय संस्कृति कलाओं को प्रचार करना मुख्य उद्देश्य है। भारत में संस्थापक डाॅ विजय कुमार, संयोजक कवि संगम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्रीकांत रेड्डी व उनके समस्त सहयोगी हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, सीमा शर्मा ‘मंजरी’ , राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ ने पत्रकारिता जगत के सितारों को सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है।(Photo of Bharat Post Bharat Post February 28, 2025)

Related posts

दो मुंहे बालों की समस्या का समाधान – डा फौजिया नसीम ‘शाद’

newsadmin

गणपति उत्सव – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment