आया है शुभ जन्म दिन, वीर शिवा का आज।
मना रहा है देश सँग, पूरा सकल समाज॥
लगे सदा पहाड़ जिन्हें, बस मिट्टी का ढेर।
देख शिवा के हौसले, हट जाते थे शेर॥
वीर शिवाजी ने दिया, हमको ये स्वराज।
भारत के उस वीर को, याद करें हम आज॥
वीर शिवा की याद ही, भरती दिल में जोश।
अरि मुगल काट काटकर, ख़ूब उड़ाए होश॥
वीर शिवा रण बाँकुरा, है भारत की आन।
युगों-युगों शाश्वत रहे, उनका खूं बलिदान॥
वीर शिवा के गौरव को, करें हम आत्मसात।
मिट पाएंगे देश से, सौरभ तब आघात॥
धर्म सनातन पूछता, रोकर अब चुपचाप।
वीर शिवा की भूमि पर, क्यों है भीषण पाप॥
-प्रियंका सौरभ ,उब्बा भवन, आर्यनगर,
हिसार (हरियाणा)-127045 (मो.) 7015375570