मनोरंजन

सशक्त हस्ताक्षर की काव्य गंगा हुई प्रवाहित

neerajtimes.com जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर की 32 वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में दिनांक 18.01.2025 को सानंद सम्पन्न हुई, संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी अतिथियों, साहित्यकारों का अपने शब्द सुमनों से वंदन अभिनंदन किया, सरस्वती वंदना हिंदी-बुंदेली की कवयित्री तरूणा खरे ने की,

मुख्य अतिथि कवि, व्यंग्यकार म. प्र. साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित सुरेश मिश्र विचित्र, अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि मंचीय कवयित्री, उपन्यासकार म. प्र. साहित्य अकादमी से पुरुष्कृत श्रीमती वंदना सोनी विनम्र, पूर्णिका के जनक एड. डॉ. सलपनाथ यादव, वरिष्ठ समाजसेवक रवि प्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ साहित्यकार शरदचंद पालन, म. प्र साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित बुंदेली के सशक्त हस्ताक्षर, अखिल भारतीय सम्मेलनों के सहभागी राज सागरी,पूर्व जज मीना भट्ट, वरिष्ठ साहित्यकार सुशील श्रीवास्तव, सारस्वत अतिथि मंचमणि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव संस्कारधानी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन,पूर्व प्राचार्य यशोवर्धन पाठक, छंदशास्त्र में पारंगत विजय तिवारी किसलय, सिद्धेश्वरी सराफ शीलू की गरिमामय उपस्थिति रही,

इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा सुरेश मिश्र विचित्र,वंदना सोनी विनम्र, सलपनाथ यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल, मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, पाथेय द्वारा भी गाडरवारा से पधारे हास्य व्यंग्य के कवि विजय बेशर्म को सम्मानित किया गया,

गोष्ठी का शुभारंभ कछार गाँव से पधारे संगठन सचिव अखिलेश खरे अखिल ने दोहों से किया, म. प्र साहित्य अकादमी से अभिनंदित बुंदेली के प्रसिद्ध कवि दीनदयाल तिवारी बेताल, महासचिव जी. एल. जैन,प्रकाश सिंह ठाकुर,अमर सिंह वर्मा, बुंदेली-हिंदी के प्रसिद्ध कवि, आकाशवाणी में गम्मत के सूत्रधार, कम्पेयर लखन रजक, संदीप खरे युवराज,हिंदी के भक्त व हिंदी कुम्भ के आयोजक कवि संगम त्रिपाठी, तरुणा खरे,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अरूण शुक्ल,युवा कवि विवेक कुमार चौकसे ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत प्रस्तुत किया। इति प्रकाश श्रीवास्तव, कालीदास ताम्रकार काली, कोकिल कण्ठा कृष्णा राजपूत ने अपनी प्रस्तुती से सभी को भाव-विभोर कर दिया ၊ आशा मालवीय आशा, आनंद शर्मा,डॉ. यू. बी. तिवारी मधुकर, योगेन्द्र मालवीय, ढीमर खेड़ा आये बालमुकुंद लखेरा ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी। मंचस्थ अतिथियों ने भी काव्य पाठ कर तालियाँ बटोरी, यू. एस. दुबे,पूर्व जज पुरुषोत्तम भट्ट,अशोक कुमार जैन की गरिमामय उपस्थिति रही, संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव ने किया।

Related posts

मां के नाम एक गीत लिखूं – सुन्दरी नौटियाल

newsadmin

डा.महताब को धरती माता स्मृति सम्मान से नवाजा

newsadmin

दोहन – कवि संगम त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment