उत्तराखण्ड

जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक भवन के टेंडर जारी, जल्द धरातल दिखेगा ब्लड बैंक

देहरादून दिनांक 11 जनवरी 2025, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बसंल जनपद स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. जिलाधिकारी के प्रयासों से जंहा जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक कार्य अब टेंडर जारी हो गए हैं.

चिकित्सालयों को 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं, जिनमें नारी निकेतन, एसएसएनसीयू, उप जिला चिकित्सालय के लिए म 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं.

उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश अब आईसीयू संचालित हो गया है, जो लंबे समय निष्क्रिय था.

जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टाफ की व्यवस्था, दवाई काउन्टर बढ़ाए, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु मिल रहा भोजन, तथा दवाई काउन्टर बढ़ाने के निर्देश दिए.

प्रेमनगर चिकित्सालय में नवनिर्मित ओ०टी० के संचालन हेतु 02 ओ०टी० लाईट लगाये जाने हेतु जैम के माध्यम से कय आदेश निर्गत किया जा चुका है। चिकित्सालय में गार्ड रूम, पानी की टंकी मरम्मत, चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों हेतु कैन्टीन निर्माण, आईसीयू में रैम्प निर्माण कार्य गतिमान, 15 दिन में पूर्ण हो जाएंगे कार्य

Related posts

बीयर की बोतल पर 60 रूपये ओवर रेंटिग, कटा 60 हजार का चालान

newsadmin

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा महाविद्यालय में कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

newsadmin

सफाई व्यवस्था को केवल बिजनेस न समझे कंपनियां, लोगों के स्वास्थ्य/ जीवन से जुड़ा है यह विषय: डीएम

newsadmin

Leave a Comment